हम से खुल जाओ बवक़्ते-मैपरस्ती एक दिन
वरना हम छेड़ेंगे रख कर उ़ज़र-ए-मस्ती[1] एक दिन

ग़र्रा-ए औज-ए बिना-ए आ़लम-ए इमकां न हो
इस बुलंदी के नसीबों में है पस्ती एक दिन

क़र्ज़ की पीते थे मै लेकिन समझते थे कि हाँ
रंग लावेगी हमारी फ़ाक़ा-मस्ती एक दिन

नग़मा-हाए-ग़म को भी ऐ दिल ग़नीमत जानिये
बे-सदा हो जाएगा यह साज़-ए-हस्ती एक दिन

धौल-धप्पा उस सरापा-नाज़ का शेवा[2] नहीं
हम ही कर बैठे थे ग़ालिब पेश-दस्ती[3] एक दिन

शब्दार्थ:
  1. नशे का बहाना
  2. आदत
  3. हराने की कोशिश
Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel

Books related to दीवान ए ग़ालिब


चिमणरावांचे चर्हाट
नलदमयंती
सुधा मुर्ती यांची पुस्तके
सापळा
झोंबडी पूल
अश्वमेध- एक काल्पनिक रम्यकथा
श्यामची आई
गांवाकडच्या गोष्टी
खुनाची वेळ
लोकभ्रमाच्या दंतकथा
मराठेशाही का बुडाली ?
शिवाजी सावंत
कथा: निर्णय
मृत्यूच्या घट्ट मिठीत
पैलतीराच्या गोष्टी