मुज़्दा-ऐ-ज़ौक़े-असीरी कि नज़र आता है
दाम-ए ख़ाली क़फ़स-ए मुरग़-ए गिरिफ़तार के पास

जिगर-ए तिशनह-ए आज़ार तसलली न हुआ
जू-ए ख़ूं हम ने बहाई बुन-ए हर ख़ार के पास

मुंद गईं खोलते ही खोलते आंखें हय हय
ख़ूब वक़त आये तुम इस `आशिक़-ए बीमार के पास

मैं भी रुक रुक के न मरता जो ज़बां के बदले
दशनह इक तेज़-सा होता मिरे ग़म-ख़वार के पास

दहन-ए शेर में जा बैठिये लेकिन अय दिल
न खड़े हूजिये ख़ूबान-ए दिल-आज़ार के पास

देख कर तुझ को चमन बसकि नुमू करता है
ख़वुद ब ख़वुद पहुंचे है गुल गोशह-ए दसतार के पास

मर गया फोड़ के सर ग़ालिब-ए वहशी है है
बैठना उस का वह आ कर तिरी दीवार के पास

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel

Books related to दीवान ए ग़ालिब


चिमणरावांचे चर्हाट
नलदमयंती
सुधा मुर्ती यांची पुस्तके
सापळा
झोंबडी पूल
अश्वमेध- एक काल्पनिक रम्यकथा
श्यामची आई
गांवाकडच्या गोष्टी
खुनाची वेळ
लोकभ्रमाच्या दंतकथा
मराठेशाही का बुडाली ?
शिवाजी सावंत
कथा: निर्णय
मृत्यूच्या घट्ट मिठीत
पैलतीराच्या गोष्टी